Punjab: विजीलैंस द्वारा पीएसपीसीएल का जेई 5000 रुपए की रिश्वत लेता काबू

खबरें सुने

चंडीगढ़, 28 अगस्त:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज श्री मुक्तसर साहिब में तैनात पी.एस.पी.सी.एल के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) सतनाम सिंह को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दरवेश बस सर्विस कंपनी के मालिक गुरभेज सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई कि आदेश अस्पताल के नज़दीक उसकी कंपनी की बस बिजली के खंबों से टकरा गई, जिस कारण दो खंबों को नुकसान पहुँचा। शिकायतकर्ता द्वारा पी.एस.पी.सी.एल के एक प्राईवेट ठेकेदार की मदद से बिजली के नये खंबे लगाए जाने के बावजूद भी उक्त जे.ई. ने इस मामले को रफा-दफ़ा करने और शिकायतकर्ता के खि़लाफ़ कोई कार्यवाही न करने के बदले 8000 रुपए की रिश्वत माँगी और सौदा 5000 रुपए में तय हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर जे.ई. सतनाम सिंह को सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी सतनाम सिंह के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, बठिंडा रेंज में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है

 

Pls read:Punjab: ज़रूरतमंद परिवारों को पक्के घर मुहैया करवाने की मुहिम में 34,784 परिवारों को घर बनाकर सौंपे: लालजीत सिंह भुल्लर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *