एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। लंबे समय से चोटिल जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा होंगे।
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने ने 18 खिलाड़ियों की टीम का एलान किया है। 17 खिलाड़ियों की टीम है और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर (18वें खिलाड़ी) होंगे। युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है। तिलक को चुनकर चौंकाया है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप: संजू सैमसन