- रक्षा कल्याण सेवा मंत्री सैनिक स्कूल के लिए आवश्यक फंड उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्री से मिलेंगे
- संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की टीम को सैनिक स्कूल का दौरा कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
- कहा, मान सरकार सैनिक स्कूल की शान बहाली के लिए प्रतिबद्ध
चंडीगढ़, 21 अगस्तः
पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सैनिक स्कूल कपूरथला की मरम्मत और रख-रखाव के लिए आज विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही में तेज़ी लाने के निर्देश देते हुए दोहराया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार इस प्रतिष्ठित सैन्य स्कूल की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और सैनिक स्कूल की मैनेजमेंट के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. जौड़माजरा ने कहा कि करीब 192 एकड़ में फैला सैनिक स्कूल कपूरथला, पंजाब की एक मूल्यवान धरोहर है, जहां वर्तमान में 580 छात्र सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सैन्य स्कूल ने देश की सुरक्षा के लिए कई उच्च अधिकारी देश को दिए हैं, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अनूठी विश्व धरोहर इमारत की मरम्मत के लिए तुरंत एक व्यापक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि सैनिक स्कूल कपूरथला के नवीनीकरण और रख-रखाव के लिए जरूरी फंड मुहैया करवाने के लिए वह जल्द ही वित्त मंत्री से मिलेंगे।
स. जौड़माजरा ने संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चूंकि इमारत विरासत से संबंधित है, इसलिए विरासत के नवीनीकरण की योजना तैयार करने से पहले विभाग की एक विशेष टीम को सैनिक स्कूल में निरीक्षण के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट उनके कार्यालय में सौंपी जाए। रक्षा कल्याण सेवाएं मंत्री ने दोहराया कि मान सरकार स्कूल की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि स. जौड़ामाजरा ने पिछले महीने सैनिक स्कूल का दौरा करके स्कूल की इमारत के रख-रखाव और बहुमूल्य विरासती साज़ो-सामान का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने स्कूल के म्यूजियम, क्लास रूमों का दौरा करने के अलावा छात्रों से भी बात की और उनकी मुश्किलों को सुना था।
बैठक के दौरान रक्षा कल्याण सेवाएं विभाग के प्रमुख सचिव श्री जे.एम. बालामुरूगन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीलकंठ अवध, सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन श्रीमती मधु सेंगर सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।