Dehradun: रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में धोखाधडी कर करोडों रु की जमीनों की खरीद फरोख्त में तीन गिरफ्तार – The Hill News

Dehradun: रजिस्ट्रार ऑफिस के अभिलेखों में धोखाधडी कर करोडों रु की जमीनों की खरीद फरोख्त में तीन गिरफ्तार

खबरें सुने

Dehradun. दिनांक 15.07.2023 को वादी संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून पुत्र स्व0 ओम प्रकाश श्रीवास्तव निवासी ग्रीन न्यू कालोनी बलवीर रोड देहरादून व जिलाधिकारी महोदय द्वारा 03 गठित समिति की जांच रिपोर्ट बाबत अज्ञात अभियुक्तगणों की मिलीभगत से धोखाधडी की नियत से आपराधिक षडयन्त्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम/ द्दितीय जनपद देहरादून में भिन्न –भिन्न भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दो के क्रमशः (विलेख सं0 2719/2720 वर्ष 1972, विलेख सं0 3193,विलेख सं0 3192, विलेख सं0 545 वर्ष 1969,विलेख सं010802/10803 ) के साथ छेडछाड कर अभिलेखो की कूटरचना करना के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0स0 281/2023 धारा 420/120बी/467/468/471 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया।

पुलिस उमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सर्वेश कुमार की अध्यक्षता में एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया टीम द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी करते हुए रिंग रोड से सम्बन्धित 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रोप्रटी डीलर के नाम प्रकाश में आये जिनसे गहन पूछताछ में उक्त फर्जीवाडे में वकील इमरान का नाम प्रमुखता से आया साथ ही फर्जी रजिस्ट्री करने वाले सन्तोष अग्रवाल व दीपचन्द अग्रवाल के नाम भी प्रकाश में आये है। इन लोगो द्वारा बनाये गये दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त करने पर कई फर्जीवाडे का होना पाया गया । साथ ही इनके कई बैंक एकाउण्टों में करोडो रूपयो का लेन देन होना पाया गया।

 

pls read: Uttarakhand: सीएम धामी के निर्देश पर 11 आईएफएस और 9 रेंजरों की जांच फाइल फिर खुली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *