मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। मंडी जिले में रात से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते हालात बिगड़ते ही जा रही है। मूसलाधार बारिश ने बाढ़ का रूप धारण कर लिया है। शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। ब्यास नदी की सहयोगी नदियां उफान पर हैं। इससे पंजाब में दोबारा बाढ़ का खतरा बन सकता है।
बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। वहां भारी बारिश के चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया है। मूसलाधार बारिश से बल्ह घाटी की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बल्ह घाटी के रत्ती खड्ड में लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ का रूप धारण कर लिया। सड़कें पूरी तरह से जलमग्न नजर आ रही हैं।
pls read_ Uttarakhand: गौरीकुंड हादसे में दो और शव मिले, अभी भी 16 लोग लापता