हरिद्वार। पहाड़ और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही वर्षा के कारण कई जिलों में बुधवार को ही स्कूलों में अगले दिन यानी गुरुवार का अवकाश घोषित कर दिया गया था। हरिद्वार में आज सुबह लगभग 7 बजे जिलाधिकारी की ओर से जिले के 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया। लेकिन जब तक यह आदेश सर्कुलेट हुआ, तब तक छात्र-छात्राएं स्कूलों में पहुंच चुके थे। लेकिन कई घंटों बाद भी शिक्षा विभाग जिलाधिकारी के इस आदेश का पालन नहीं करा पाया।
रुक-रुक कर हो रही है वर्षा और गंगा के चेतावनी स्तर पर पहुंचने के बावजूद छात्र-छात्राएं स्कूलों में मौजूद हैं। नौनिहालों की सुरक्षा को देखते हुए जारी किए गए इस आदेश का अनुपालन न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई अभिभावकों ने भी आदेश स्कूल प्रबंधन को भेजा, लेकिन प्रबंधन का कहना था कि उन्हें इस संबंध में शिक्षा विभाग ने कोई निर्देश नहीं दिया है।
PLs read:Uttarakhand: ऋषिकेश में चौरासी कुटिया के पास ढही दीवार, एक की मौत