Uttarpradesh: अफसर जन समस्याओं का निपटारा करें, दफ्तर समय पर आएं, लंच के बहाने घर न जाएं, लोगों की समस्याएं नहीं सुनी तो कठोर कार्रवाई- सीएम योगी – The Hill News

Uttarpradesh: अफसर जन समस्याओं का निपटारा करें, दफ्तर समय पर आएं, लंच के बहाने घर न जाएं, लोगों की समस्याएं नहीं सुनी तो कठोर कार्रवाई- सीएम योगी

राज्य ब्यूरो :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि जनता की समस्याएं न सुनना अब अधिकारियों को भारी पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सख्त निर्देश दिए कि आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण पर पूरा जोर दिया जाए।

जनता की समस्याएं नहीं सुनने वाले और लोगों को बेवजह दफ्तरों के चक्कर लगवाएंगे वाले अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर योगी ने प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।योगी ने कहा कि अधिकारी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय पहुंचे और लंच में घर न जाएं बल्कि आफिस में ही भोजन करें। विभिन्न विभागों से संबंधित जो भी समस्याएं लेकर लोग आ रहे हैं उन्हें सुना जाए और उसका समय रहते ही निपटारा कराया जाए।

योगी ने जनता दर्शन में मौजूद डीजीपी विजय कुमार को सख्त निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतें और उनके मामलों का थाने स्तर पर ही निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि जनता का भरोसा पुलिस पर और बढ़ सके। योगी ने कहा कि इलाज के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। जरूरतमंद लोगों का उपचार कराया जाए। राजस्व से संबंधित मामलों का भी उन्होंने पारदर्शी ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

 

यह पढ़ेंःGyanvapi: ज्ञानवापी में बीच के समाधान के पक्ष में दिख रहा मुस्लिम पक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *