देहरादून। उत्तराखंड शासन ने जसपुर उधमसिंह नगर की बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है। आरोप है कि लक्ष्मी टम्टा ने अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पाई नौकरी पाई थी, जो जांच में सही साबित हुआ। लक्ष्मी टम्टा ने 1988 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाई थी। लक्ष्मी जाती से पंत यानी ब्राह्मण थी, लेकिन पति की जाति टम्टा के आधार पर बनाया था दूसरा प्रमाण पत्र। अब इनसे रिकवरी और अपराधिक धारा में मुकदमा भी हो सकता है दर्ज। निदेशक हरि चंद सेमवाल ने जारी किया आदेश। मामला हाईकोर्ट में भी गया था जिसके बाद लिया गया फैसला।
यह पढ़ेंःBreaking news: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर से लूटा सोना मेरठ के कब्रिस्तान से मिला