डोईवाला: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर से लूटा गया सोना मेरठ के सरधना स्थित एक कब्रिस्तान से पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर बरामद कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी ने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को डोईवाला स्थित व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर में दिनदहाड़े हुई डकैती में मुजफ्फनगर निवासी आठ अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसमें से एक आरोपित नफीस उर्फ सपाटा ने 16 जून को मुजफ्फरनगर स्थित न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
आरोपित के आत्मसमर्पण के पश्चात 27 जुलाई को न्यायालय से आरोपित की 24 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड ली गई। जिसके पश्चात नफीस ने मेरठ के सरधना के पास अपने पुराने घर से एक किलोमीटर दूर कब्रिस्तान से डकैती का माल बरामद कराया। जिसमें सोने की ज्वेलरी इत्यादि है। माल बरामद होने के पश्चात आरोपित को जिला कारागार मुजफ्फरनगर में भेज दिया गया है। फरार आरोपित परेवज निवासी मुजफ्फरनगर की तलाश की जा रही है।
यह पढ़ेंःUS: उत्तर कोरिया की परमाणु मिसाइल प्रदर्शनी के बाद बौखलाया अमेरिका