Punjab: नये युग की शुरुआतः मुख्यमंत्री ने 12,710 अध्यापकों के साथ जुड़ा ‘कच्चा’ शब्द हटाया – The Hill News

Punjab: नये युग की शुरुआतः मुख्यमंत्री ने 12,710 अध्यापकों के साथ जुड़ा ‘कच्चा’ शब्द हटाया

  • ठेका आधारित अध्यापकों को रेगुलर नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे
  • अध्यापक वर्ग से किया बड़ा वायदा निभाया
  • कहा; “मैं अध्यापक वर्ग को पेश हर मुद्दे के समाधान के लिए मौजूद“
  • पुराने नेताओं के महलनुमा घरों के विपरीत, लोगों का अथाह प्यार और विश्वास ही मेरी जायदाद : मुख्यमंत्री
  • सरकारी स्कूलों के 20,000 विद्यार्थियों के लिए मुफ़्त बस सेवा शुरू करने के पायलट प्रोजैक्ट के लिए 21 करोड़ रुपए जारी
    चंडीगढ़, 28 जुलाईः

राज्य में ‘नये युग की शुरुआत’ की दिशा में कदम उठाते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शिक्षा विभाग में काम कर रहे 12,710 ठेका आधारित अध्यापकों को रेगुलर नियुक्ति के पत्र सौंप कर अध्यापक वर्ग के साथ किये बड़े वायदा को पूरा कर दिखाया है।

यहाँ टैगोर थियेटर में हुए एक समागम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पद संभालने के बाद सभी कानूनी और प्रशासनिक अड़चनों को पार करते इन अध्यापकों की सेवाओं को रेगुलर करने पर ज़ोर दिया है। भगवंत मान ने कहा कि इस फ़ैसले का मंतव्य अध्यापकों के सुरक्षित भविष्य को यकीनी बनाना है क्योंकि उनका विश्वास है कि अगर अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित है तो ही वे विद्यार्थियों की किस्मत को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से किये गए ठोस प्रयासों स्वरूप ही आज यह ऐतिहासिक दिन देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *