Bihar: मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार के रूख से आहत बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा – The Hill News

Bihar: मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार के रूख से आहत बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

खबरें सुने

पटना। मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने भाजपा छोड़ने की घोषणा राजधानी पटना में जगह-जगह होर्डिंग, पोस्टर और बैनर लगाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने होर्डिंग में लिखवाया है कि मणिपुर की घटना पर अब तक प्रधानमंत्री ने बयान दिया है, न ही मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने का काम किया गया है। विनोद शर्मा के इस्तीफे से जुड़े पोस्टर पटना के चौराहों पर, पटना वीमेंस कॉलेज के सामने, राजद प्रदेश कार्यालय के बगल में, जदयू कार्यालय के सामने, विधानसभा गेट के सामने, पुराने सचिवालय के गेट के सामने, चिड़ियाखाना गेट नंबर 2 के सामने, विद्यापति भवन के सामने, गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास लगाए गए हैं।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: 13 साल पहले बहा पुल आज तक नहीं बना, स्कूल जाने को नदी पार कर रही छात्रा बही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *