अल्मोड़ा। जिले में सरकारी मशीनरी की लापरवाही से एक छात्रा नदी में बह गई। गनीमत रही कि लोगों ने छात्रा को बचा लिया। घटना अल्मोड़ा जिले भैंसियाछाना विकासखंड के धन्यान गांव की है। धन्यान गांव में सुयाल नदी में 13 साल पहले बहे पुल को अब तक नहीं बनाया गया। बुधवार को ठाणा मटैना गांव की कक्षा नौ की छात्रा ममता पुत्री शंकर स्कूल जा रही थी। स्कूल जाने के लिए वो सुयाल नदी को पार कर रही थी। पुल न होने के कारण पत्थरों की मदद से नदी को पार कर रही थी।
इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे नदी में कूदकर बचा लिया। जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना ले जाया गया। जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट