चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सड़क हादसों में घायलों की समय से इलाज नहीं मिलने से होने वाली मौत के आंकड़े को कम करने के लिए नई योजना लागू करने का खाका तैयार किया है। जिसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान बचाओ और 5000 रुपये का इनाम पाओ। यह फैसला पंजाब भवन में ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा काउंसिल की बैठक में लिया गया।
मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत मददगार व्यक्ति को अस्पताल के डॉक्टर या पुलिस द्वारा ‘अच्छा मददगार’ का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिसके साथ वह डिप्टी कमिशनर दफ्तर के जरिए यह राशि लेने के योग्य होगा। कौंसिल के चेयरमैन लालजीत भुल्लर ने कहा कि इस स्कीम से सड़क हादसों में जख्मी हुए लोगों की समय रहते जान बचाने की प्रक्रिया को उत्साह मिलेगा। लोगों भी पीड़ित की सहायता के लिए उत्साहित होंगे।