हिमालयन इंस्टीट्यूट में बी फार्मा के एक छात्र ने अपने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि नीरज कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार यादव निवासी बभनी भूलवा जिला मधेपुरा बिहार अटकफार्म क्षेत्र में सुरेश पाल पुत्र गंगाराम के मकान में किराए पर रहता था। सुबह से नीरज कमरे से बाहर नहीं निकला था। शक होने पर मकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मकान का दरवाजा खोला तो वह पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्र के पढ़ाई के कारण तनाव में रहने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह पढ़ेंःआसमान छू रहे हैं टमाटर के दाम, देहरादून में 100 से 120 रु प्रति किलो