मानसून की बरसात शुरू होते ही टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। देहरादून के थोक बाजार में टमाटर के दाम एक हजार से 1800 प्रति क्रेट यानि 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। जो फुटकर बाजार में 100 से 120 रुपये किलो लोगों में मिल रहा है। टमाटर के साथ ही अन्य कई सब्जियों, मसालों और दालों की कीमतों में भी उछाल आ गया है। जीरा के दाम में ढ़ाई सौ प्रति किलो और अरहर की दाल में 20 रुपये की तेजी आई है। इससे उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।
यह पढ़ेंःHigh court : छह साल में लोकायुक्त का अता-पता नहीं, अब 56 दिनों में कैसे होगी नियुक्ति