देहरादून। दून अस्पताल से एक महिला का मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को गार्ड ने धर दबोचा। महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहा था आरोपी युवक, तभी गार्ड ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था। गार्ड ने स्नैचर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना हुई है अस्पताल में।