dehradun : सुद्धोवाला जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी पर किया कैंची से हमला, घायल – The Hill News

dehradun : सुद्धोवाला जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी पर किया कैंची से हमला, घायल

देहरादून। सुद्धोवाला जेल में दो कैदी आपस में भिड़ गए और एक ने दूसरे पर कैंची से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बंदी की तहरीर पर हत्या के केस में निरुद्ध आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रसास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट के अनुसार, जेल अधीक्षक को दी शिकायत में बंदी विवेक चंदेल ने बताया कि वह बैरक 8-A में है। बंदी आदित्य तोमर हत्या के एक मुकदमे में निरुद्ध है। तीन जून की शाम को विवेक चंदेल व आदित्य की बिस्तर लगाने को लेकर बहस हो गई थी। उस समय बैरेक राइटर ने बीच-बचाव करके मामला शांत करवा दिया था। चार जून की सुबह विवेक चंदेल हाते के गेट पर बैठकर चाय पी रहा था। उसके साथ तीन-चार अन्य बंदी भी बैठे हुए थे। इतने में वहां आदित्य आया और कैंची से विवेक की पीठ व बाजू पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान बंदी नाई सिकंदर भागकर आया और उसने आदित्य को पकड़कर कैंची छीन ली। इतने में सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए। घायल को जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

यह पढ़ेंःWrestlers protest: पहलवानों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *