हरिद्वार। जिले के लक्सर में पुलिस ने चोरी का मोबाइल गिरवी रखकर स्मैक खरीदने व मोबाइल चोर समेत अलग-अलग मामलों में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आजाद सलमान निवासी जगजीतपुर थाना कनखल को पांच मई को 4.35 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। सलमान स्मैक के धंधे में लिप्त है।
उसने 15 हजार कीमत का मोबाइल चोरी कर उसको लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लादपुर खुर्द गांव निवासी आकिल के पास गिरवी रखकर उससे स्मैक खरीदी थी। पूछताछ में उसने बताया था कि लादपुर खुर्द गांव निवासी अकिल लंबे समय से स्मैक तस्करी करता है। कोतवाल ने बताया कि सलमान को जेल भेज दिया गया था तथा पुलिस अकिल की तलाश में जुटी थी। शनिवार रात उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी कर गिरवी रखा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
यह पढ़ेंःdehradun : पिता ने दोस्त का शादी में जाने के लिए नहीं दिये पैसे तो युवक ने लूटा मोबाइल