chardham yatra : हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रही 15 वेबसाइटें पकड़ी – The Hill News

chardham yatra : हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रही 15 वेबसाइटें पकड़ी

देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू होते ही साइबर ठग भी सक्रिय हैं। चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाकर ठगी का धंधा जोर पकड़ रहा है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हेली सेवा के नाम पर ठगने वाली 15 फर्जी वेबसाइट पकड़ी हैं। वेबसाइट को तत्काल बंद कर संचालकों की तलाश की जा रही है। इससे पहले भी चारधाम यात्रा की हेली सेवा के नाम पर चल रही 20 फर्जी वेबसाइट एसटीएफ ने बंद करवाई थी। अब तक 35 फर्जी वेबसाइट पकड़ी जा चुकी है।

एसएसपी ने बताया कि संचालकों की तलाश की जा रही है। इन वेबसाइट के माध्यम से अब तक की गई ठगी का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर या लिंक की जानकारी मिलने पर स्पेशल टास्क फोर्स को मोबाइल नंबर 9456591505 व 9412080875 पर सूचना दें।

यह पढ़ेंःDehradun: पीएम मोदी के मन की बात सुनने नहीं आए छात्र तो स्कूल ने लगाया सौ रुपये जुर्माना

फर्जी वेबसाइटों की लिस्ट

  1. www.helicopterticketbooking.in
  2. www.radheheliservices.online
  3. www.kedarnathticketbooking.co.in
  4. www.heliyatrairtc.co.in
  5. www.kedarnathtravel.in
  6. www.instanthelibooking.in
  7. www.kedarnathticketbooking.in
  8. www.kedarnathheliticketbooking.co.in
  9. www.helicopterticketbooking.co.in
  10. www.indiavisittravels.in
  11. www.tourpackage.info
  12. www.heliticketbooking.online
  13. www.vaisnoheliservice.com
  14. www.helichardham.in
  15. www.irtcyatraheli.in  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *