नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक साथ देश क कई हिस्सों में छापेमारी की है। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के आतंकी गतिविधियों में सक्रिय होने के साथ उसके कई स्लीपर सेल देश भर में हैं, जिन्हें किसी बड़ी घटना के अंजाम देने से पहले एनआईए बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहा है।
एनआईए ने सोमवार को देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि देशभर में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए के अधिकारी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा में तलाशी ले रहे हैं। एनआईए बिहार में 12, यूपी में दो और पंजाब के लुधियाना और गोवा में एक-एक जगह पर तलाशी ले रही है।
यह पढ़ेंःbreaking news : सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी