थाना रायवाला पुलिस ने नशे के लिए भी उपयोग किए जाने वाले 453 इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। युवक लग्जरी कार में देहरादून व हरिद्वार से इंजेक्शन लाकर रायवाला आस-पास क्षेत्र में सप्लाई करते थे।
रायवाला के थानाध्यक्ष भुवनचंद पुजारी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छिद्दरवाला चेक पोस्ट के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान देहरादून से नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। जोकि अचानक ही देहरादून की ओर से फिर से मुडऩे लगी। पुलिस टीम को शक हुआ और तत्परता दिखाते हुए तुरंत दौड़ कर वाहन को घेर लिया। कार में एक व्यक्ति चालक सीट पर तथा दूसरा पिछली सीट पर बैठा था। तलाशी लेने पर अगली सीट पर बैठे व्यक्ति के पास से दवा डाइजेपाम के 113 तथा ब्यूप्रेनोर्फिन के 100 इंजेक्शन बरामद हुए।