नोटिस का डर दिखा सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगे साढ़े आठ लाख रुपये

रक्षा इलेक्ट्रानिक्स अनुप्रयोग प्रयोगशाला (डीईएएल) से सेवानिवृत्त अधिकारी को नोटिस का खौफ दिखाकर एक व्यक्ति ने आठ लाख 39 हजार रुपये की ठगी कर ली। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। करनपुर निवासी 78 वर्षीय सुशील कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह डीईएएल से सेवानिवृत्त हैं। वह वाटिका शृंगार नाम से एक फर्म संचालित करते थे।

फर्म से सरकारी कार्यालयों में पेड़-पौधों की देखभाल करते थे। स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते वर्ष 2016 में उन्होंने फर्म बंद कर दी। इसके बाद 20 मार्च 2021 को उन्हें इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कंपनी (ईएसआइसी) प्रेमनगर की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ। पत्र अंग्रेजी में होने के कारण वह समझ नहीं पाए। ऐसे में वह पत्र को लेकर अपने अधिवक्ता विपिन कुमार के घर गए। वहां जाकर पता चला कि विपिन कुमार की मृत्यु हो चुकी है। विपिन कुमार के बेटे विथलेश यदुवंशी निवासी करनपुर ने बताया कि वह उनका सारा काम खुद ही कर देगा। बुजुर्ग ने विथलेश को पत्र दिखाया और बताया कि उनकी फर्म 2016 में बंद हो चुकी है। बावजूद इसके ईएसआइसी की ओर से पत्र भेजा गया है।

विथलेश ने पत्र लेकर 23 मार्च 2021 को ईएसआइसी को एक जवाब बनाकर भेज दिया और मामले को निपटाने का आश्वासन देकर 15 दिन बाद आने को कहा। 15 दिन बाद जब बुजुर्ग ने विथलेश से संपर्क किया तो विथलेश ने ईएसआइसी का फर्जी पत्र दिखाया, जिसमें 19 लाख की रिकवरी व कुछ आइपीसी की धाराओं का विवरण था। पत्र को आधार बनाकर विथलेश ने बताया कि यह धनराशि 31 जुलाई 2021 तक जमा करनी होगी, नहीं तो कार्रवाई होगी। इसमें घर की कुर्की व पेंशन जब्त हो जाएगी। बुजुर्ग को डराया कि उन्हें जेल भी हो सकती है। साथ ही 100 फीसद पेनाल्टी देनी पड़ेगी, जो कि 38 लाख होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *