यमुनोत्री। चार धाम यात्रा 2023 पर लगातार दूसरे दिन श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऐसे में अब उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा पर जाने से पहले अपनी स्वास्थ्य की पूरी जांच कराएं। इससे धामों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की भी पोल खुली है।
बीमार, बुजुर्ग, और 55 साल से अधिक उम्र वाले तीर्थ यात्रियों को विशेष सलाह दी जाती है कि वह स्वास्थ्य की पूरी जांच कराने के साथ ही हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म जरूर बढ़ें। आपको बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुले थे। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे।
यह पढ़ेंःuttarakhand : कल अल्मोड़ा में जुटेगी धामी सरकार, हेमवंती नंदन बहुगुणा का जयंती समारोह