देहरादून। राज्य सरकार ने तीर्थ पुरोहित और स्थानीय व्यापारी की मांग पर चारधामों में यात्रियों की दैनिक संख्या सीमित रखने का निर्णय वापस ले लिया। सरकार ने बदरीनाथ धाम के लिए 18000, केदारनाथ के लिए 15000, गंगोत्री के लिए 9500 और यमुनोत्री के लिए 5500 संख्या निर्धारित की थी। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य रखा गया है।
संख्या तय नहीं होने से धामों में भारी भीड़ उमड़ सकती है, इसके लिए सरकार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनानी होगी। मॉक ड्रिल फेल होने के बाद सरकारी तंत्र को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या असमित करने से और भी सवाल उठेंगे। हालांकि आनलाइन के साथ ही आफलाइन पंजीकरण भी किए जाएंगे। शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर यात्रा अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी।
यह पढ़ेंः uttarakhand : वन भूमि से हटाये जाएंगे 1980 के बाद बने धार्मिक स्थल