देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह-ग की चार भर्तियों में पेपरलीक कांड से जुड़े 184 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करेगा। यूकेएसएसएससी यह सूची राज्य लोक सेवा आयोग को भेजेगा।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के एक्ट में नकल पर कार्रवाई का सीधे अधिकार उसी को दिया गया था। आयोग शुचिता प्रभावित करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर सकता है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि सभी के जवाब मिलने के बाद उन्हें देखा जाएगा। इसके बाद आरोपियों को आयोग की परीक्षाओं से पांच साल के लिए डिबार करने की तैयारी है। बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग ने भी समूह-ग की भर्तियों में पेपर लीक के 105 आरोपियों को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया है।