एयर इंडिया की लंदन फ्लाइट में यात्री ने मचाया उत्पात, विमान दिल्ली लौटा, यात्री को उतार फिर भरी उड़ान – The Hill News

एयर इंडिया की लंदन फ्लाइट में यात्री ने मचाया उत्पात, विमान दिल्ली लौटा, यात्री को उतार फिर भरी उड़ान

नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री ने जमकर हंगामा किया और क्रू से हाथापाई तक कर डाली। इसके बाद पायलट विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटाया गया, जहां पैसेंजर को फ्लाइट से उतार कर वापस लंदन के लिए उड़ान भरी। बताया गया है कि एयर इंडिया फ्लाइट एआई111, जिसमें करीब 225 यात्री सवार थे, उसमें एक उपद्रवी शख्स ने हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ेंःbreaking news: एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने महिला यात्री पर किया पेशाब
एयर इंडिया ने इस मामले में बयान भी जारी किया है कि दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस लौटी। इसमें एक यात्री ने उपद्रव कर दिया। उसने मौखिक और लिखित तौर पर दी गई चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया और उपद्रव जारी रखा। उसने केबिन क्रू के सदस्यों के साथ हाथापाई की, जिसमें दो को चोट आई है। बाद में विमान को दिल्ली लौटाया गया और लैंडिंग के बाद शख्स को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *