त्यूणी अग्निकांड : खराब गैस पाइप से लगी आग, प्राधिकरण ने दी रिपोर्ट – The Hill News

त्यूणी अग्निकांड : खराब गैस पाइप से लगी आग, प्राधिकरण ने दी रिपोर्ट

खबरें सुने

त्यूणी अग्निकांड में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने की वजह खराब पाइप बताई जा रही है। पाइप मानकों के अनुरूप नहीं था, जिससे चूल्हा जलाते समय लीकेज हुई और आग भड़क गई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जांच में यह खुलासा हुआ है। भीषण अग्निकांड के बाद प्राधिकरण के सीईओ एडीएम प्रशासन ने जांच की रिपोर्ट मांगी थी।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिरण के सीईओ एडीएम वित्त रामजीशरण शर्मा ने बताया कि त्यूणी में हुए अग्निकांड की वजह वहां एलपीजी सिलिंडर में लगा पाइप मानकों के अनुरूप नहीं था। लोगों को जागरूकता ही नहीं है कि किस तरह से इनका प्रयोग किया जाए। इसके अलावा भी कई ऐसी लापरवाही सामने आई हैं। सीईओ ने कहा कि अग्निकांड को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। त्यूणी अग्निकांड का प्राथमिक कारण आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बता दिया है। लेकिन, अभी अग्निकांड की जांच तीन स्तर पर चल रही है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे। इसके अलावा अग्निशमन विभाग नुकसान और कारणों का आकलन कर रहा है। जबकि, लापरवाही और अन्य कारणों की जांच डीआईजी फायर सर्विस निवेदिता कुकरेती कर रही हैं।

 

ये भी पढ़ें…त्यूणी अग्निकांडः डीजीपी ने फायरब्रिगेड की लापरवाही की जांच डीआईजी फायर को सौंपी, डीएम ने नायब तहसीलदार किया निलंबित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *