त्यूणी। त्यूणी अग्निकांड हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौत के लिए फायर ब्रिगेड महकमे पर उठ रहे सवालों के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फायर विभाग DIG निवेदिता कुकरेती को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है। इतना ही नहीं डीजीपी ने डीआईजी फायर से उपरोक्त घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर तीन दिवस में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने साफ तौर पर कहा कि जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी..
यह भी पढ़ेंःत्यूनी अग्निकांडः बच सकती थी चार मासूमों की जान अगर समय से पानी भरकर पहुंचती फायर ब्रिगेड
वही त्यूणी अग्निकांड मामलें में लापरवाही बरत समय पर कार्रवाई न करने के आरोप जिलाधिकारी सोनिका ने स्थानीय नायब तहसीलदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। अग्निशमन के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। भी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच जारी है। हादसे पर दुख जताते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।