देहरादून। राजधानी की एक महिला से इंग्लैंड से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगों ने साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। पहले महिला को शादी के सपने दिखाये फिर उसे गिफ्ट भेजने के नाम पर ठग लिया।
हुआ यूं कि महिला ने शादी के इरादे से एक मेट्रिमोनियल साइट पर पंजीकरण किया। वहां शादी के एजेंटों के चक्कर में पड़ गई और एख व्यक्ति ने उससे लाखों की ठगी कर डाली। महिला की तहरीर पर स्थानीय कोतवाली में चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मेट्रिमोनियल साइट पर पंजीकरण कराने के बाद महिला को मोहम्मद हसनेन नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने शादी की बात आगे बढ़ाई और अपने आपको इंग्लैंड में रहना बताया।
यह भी पढ़ेंःDehradun : मम्मी पापा की जगह अचानक अम्मी-अब्बू बोलने लगा सात साल का बच्चा
इस प्रकरण में विकास, विनोद व राजेश नाम के व्यक्तियों में किसी ने अपने आपको शादी कराने का एजेंट बताया तो किसी ने अपने को कस्टम विभाग का अफसर बता कर पूरी साजिश को अंजाम दिया। मोहम्मद हसनेन ने महिला को यह कहते हुए झांसे में लिए कि वह इंग्लैंड से उसे एक गिफ्ट भेजेगा। जिसकी एवज में उसे जीएसटी व अन्य शुल्क चुकाने होंगे।
कोतवाली में दी तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी से फंसाकर इंग्लैंड से गिफ्ट भेजने के नाम पर आलग-अलग साढ़े आठ लाख रुपये हड़प लिए। इस संबंध में कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह ठगी का मामला प्रतीत हो रहा है। धोखाधड़ी में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ेंःuttarakhand : उत्तराखंड को राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनने पर हो रहा कार्य- सीएम धामी