chardham yatra : एक दिन में चारधाम यात्रा के लिए छह लाख से अधिक पंजीकरण – The Hill News

chardham yatra : एक दिन में चारधाम यात्रा के लिए छह लाख से अधिक पंजीकरण

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं। शुक्रवार को यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए शाम छह बजे तक छह लाख 23 हजार 470 ने पंजीकरण कराए। इनमें दो लाख से अधिक पंजीकरण केवल केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हैं। यमुनोत्री धाम के लिए 92 हजार 783 और गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए 94 हजार 124 पंजीकरण हुए हैं। जबकि बदरीनाथ धाम के एक लाख 98 हजार 455 यात्रियों ने पंजीकरण कराए हैं।

यह भी पढ़ेंःChardham Yatra : अब केदारनाथ हेली सेवा के आनलाइन टिकट बुक करेगी रेलवे की आईआरसीटीसी
पंजीकरण करवाने वालों में वेबसाइट के माध्यम से चार लाख 92 हजार 646 पंजीकरण हैं, जबकि मोबाइल एप से 90 हजार 331 और वाट्सएप से 40 हजार 503 पंजीकरण हुए हैं। चारधाम से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री 1364 और चारधाम कंट्रोल रूम का नंबर 0135- 2559898 और 2552627 जारी किए गए हैं। जबकि स्वास्थ्य सेवा और एंबुलेंस सेवा के लिए श्रद्धालु 104 और 108 नंबर पर काल करके सेवा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *