national : प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक में मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन – The Hill News

national : प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक में मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की वाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन को जनता के लिए खोलेंगे। प्रधानमंत्री मेट्रो रेल में  बतौर यात्री भी सवारी करेंगे।

यह भी पढ़ेंःpost budget webinar : भारत 2047 तक हासिल करेगा विकसित देश बनने का लक्ष्य- पीएम मोदी

 

पीएम मोदी ने ट्वीट पर लिखा कि मैं 25 मार्च को कर्नाटक में रहूंगा, इस दौरान श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन के उद्घाटन के लिए वहां मौजूद रहूंगा। गौरतलब है कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री ने पिछले दो महीनों में कई बार कर्नाटक का दौरा कर कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *