देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सवाल खड़ा किया है कि पेपर के चारों सेट में प्रश्नों के क्रमांक एक समान था। वहीं आयोग का कहना है कि क्रमांक एक समान होने से परीक्षा की शुचिता पर कोई असर नहीं पड़ा। कहीं भी अनियमितता या नकल का मामला सामने नहीं आया है।
रविवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि इतिहास में पहली बार एक परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट में सवाल नंबर एक से 100 तक समान क्रम में आए हैं। प्रश्नों के उत्तरों की शृंखला भी समान थी। कई जगह पर प्रश्न पत्रों की सील टूटी होने के भी साक्ष्य मिले हैं।
संघ ने कई आरोप लगाए हैं। जैसे कई अभ्यर्थियों के प्रश्न पुस्तिका क्रमांक तथा उत्तर पुस्तिका क्रमांक अलग-अलग थे, जो कि हमेशा समान होते हैं। संघ ने सरकार से मांग की है कि आयोग के अध्यक्ष, सचिव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
फैलाई जा रही सूचनाएं भ्रामक-आयोग