UN : कश्मीर की चिंता छोड़े पाकिस्तान, पहले अपनी जनता के लिए खाने का करे इंतजाम – The Hill News

UN : कश्मीर की चिंता छोड़े पाकिस्तान, पहले अपनी जनता के लिए खाने का करे इंतजाम

नई दिल्ली।  भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा है। पाक की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के परिषद में कश्मीर में मानवाधिकार का राग अलपाने पर भारतीय  राजनयिक सीमा पुजानी ने पाक के झूठे दावों की पोल खोलते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क अपनी जनता के लिए खाने का इंतजाम ही कर ले यही काफी होगा। पुजानी ने कहा कि उसे पहले अपना घर देखना चाहिए और जनता के लिए रोटी का इंतजाम करना चाहिए। सीमा ने कहा कि पड़ोसी मुल्क में कोई भी धार्मिक अल्पसंख्यक आजादी से नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि पाक में इन अल्पसंख्यकों को खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः cambridge university lecture: भारत में लोकतंत्र खतरे में, विपक्षी दलों के नेताओं की हो रही जासूसी, धमकाया जा रहा- राहुल गांधी

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने कश्मीर में जुल्म पर दिए गए बयान के जवाब में भारत ने कड़े तेवर ने जवाब दिया। भारतीय राजनयिक ने कहा कि पाक दूसरे देशों में आतंक फैलाने का काम करता है और बाद में शांति की बात बोलता है। सीमा ने कहा कि पड़ोसी मुल्क हमेशा से आतंकियों का पनाहगार बना रहा है। उन्होंने कहा कि पाक कई सालों से हाफिज सईद, मसूद अजहर और ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों का पालन पोषण करता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *