देहरादून। पाकिस्तान में व्याप्त आर्थिक संकट अब रोजगार का गला घोटने लगा है। आशंकाएं जताई जा रही हैं कि पाकिस्तान के कई उद्योग अपने कर्मचारियों की छंटनी करने वाले हैं। कमर्चारियों की सर्वाधिक कटौती कपड़ा उद्योग में होने की आशंका है। एक पाकिस्तानी समाचार पत्र के मुताबिक पाकिस्तान के कपड़ा निर्यात में 14.8 प्रतिशत की गिरावट आई है। जनवरी 2023 में निर्यात 1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर था जबकि जनवरी 2021 में निर्यात 1.5 बिलियन अमरीकी डॉलर था। इस तरह इस वर्ष जनवरी में होने वाला निर्यात जनवरी 2021 की तुलना में 2.5 प्रतिशत कम है। इस गिरावट के कारणों के बारे में मंसूर कहते हैं कि 2022 की बाढ़ में कपास की कम से कम 45 प्रतिशत फसल बह गई। ऐसे में कच्चे माल का अभाव हो गया।
यह भी पढ़ेंः Pakistan crisis : आईएमएफ की पाकिस्तान को नसीहत, दिवालिया नहीं होना है तो उठा लें यह दो कदम
दूसरी तरफ एलसी (ऋण पत्र) खोलने में देरी से कपड़ा बनाने वाल उद्योग कच्चा माल आयात भी नहीं पा रहे। इस बीच पाकिस्तान में वाहन पुर्जों के निर्माताओं की एसोसिएशन ने भी बताया कि बिक्री में लगातार गिरावट के कारण ऑटो सेक्टर में लगभग 25,000-30,000 कर्मचारियों ने अपनी नौकरी गंवा दी। पाकिस्तान में आर्थिक जानकारों का कहना है कि फिलहाल आयात पर निर्भर आर्थिक क्षेत्रों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका है।