देहरादून। एसटीएफ ने पेपर लीक कांड के आरोपी रुपेंद्र को बेहद नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया। एसटीएफ उत्तराखंड को यह जानकारी मिली की रुपेंद्र लखनऊ में अपने नए फ्लैट के गृह प्रवेश की पूजा के लिए आने वाला है। एसटीएफ के केशवनगर के इस फ्लैट के बाहर डेरा डाल दिया। जैसे ही रुपेंद्र पूजा से बाहर निकला एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।
उत्तराखंड पेपर लीक कांड में कई नकल माफिया शामिल थे। एक मुख्य चेन सादिक मूसा ने चलाई थी, जिसपर एसटीएफ ने गैंगस्टर का मुकदमा किया है। वहीं से रुपेंद्र का नाम सामने आ गया था। लेकिन, तमाम प्रयासों के बाद भी वह एसटीएफ के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। इस बीच पता चला कि उसने लखनऊ के केशवनगर में पिछले महीने थ्री बीएचके फ्लैट खरीदा है। शनिवार को इसकी गृह प्रवेश की पूजा में रुपेंद्र आने वाला है। एसटीएफ के तीन लोग फ्लैट के बाहर खड़े हो गए। करीब तीन घंटे तक पूजा और अन्य कार्यक्रम चले। जैसे ही सब कुछ खत्म हुआ, एसटीएफ की टीम ने रुपेंद्र को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया।
यह भी पढ़ेंः paper leak : पटवरी भर्ती पेपर लीक कांड में दो और आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार