breaking news : शराबी दामाद ने सास का गला घोंटकर कर दी हत्या

हरिद्वार। शराब के नशे में धुत दामाद ने अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को हत्या करने की सूचना दी। आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस के मुुताबिक सुरेंद्र निवासी मथुरापुर मोर बढिया थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर अपने परिवार के साथ सिडकुल के रावली महदूद क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। उसके मकान से कुछ ही दूर महादेवपुरम में उसकी सास नरोता उर्फ बसंती देवी (50 वर्ष) भी रहती हैं। सुरेंद्र शराब के नशे का आदी है। रविवार की रात एक पार्टी में उसने जमकर शराब पी और देर रात घर पहुंचा तो पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर इधर उधर घूमने के बाद सुरेंद्र तड़के सास के कमरे पर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। सास बाहर आई, लेकिन शराब के नशे में दामाद को अंदर नहीं घुसने दिया। दामाद ने सास नरोता का गला पकड़ लिया। एक बार छूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन बरामदे में फिर से उसे पकड़कर गला दबाकर हत्या कर दी।
आरोपी ने अपने साढू राजाराम के घर पहुंचकर सास की हत्या करने की जानकारी दी। फिर राजा बिस्कुट कंपनी के पास पुलिस पिकेट पर पहुंचकर खुद पुलिस को हत्या करने की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार और सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान भी पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसओ रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी के साढू राजाराम की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः breaking news : जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी ने हरिद्वार के कारोबारी से मांगी पचास लाख की रंगदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *