#joshimath : जोशीमठ के हालात पर पीएमओ की नजर, राज्य के साथ कल होगी अहम बैठक

खबरें सुने

देहरादून। जोशीमठ शहर में आई आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार की अध्यक्षता में जोशीमठ के हालात को लेकर समीक्षा होगी। बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण भी देगा।

राज्य के मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन सचिव बैठक से वर्चुअली जुड़ेंगे। जोशीमठ में भूधंसाव और भवनों में दरारों का क्रम तेज होने से उत्पन्न स्थिति को लेकर बीती आठ जनवरी को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डा पीके मिश्रा ने उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की थी। इसके बाद आपदा के कारणों की तह तक पहुंचने और समस्या के समाधान के दृष्टिगत आठ संस्थानों के विज्ञानियों ने जोशीमठ में मोर्चा संभाल लिया था। ये संस्थान अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट एनडीएमए को भेज चुके हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय जोशीमठ की स्थिति और वहां चल रहे राहत व जांच से संबंधित कार्यों का निरंतर अपडेट ले रहा है।

यह भी पढ़ेः #JOSHIMATH : जोशीमठ में 460 जगह 50 मीटर तक गहरी दरारें, प्रभावित क्षेत्र का कभी भी धंस सकता है 30 प्रतिशत हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *