देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में बादल छाये रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक देगा, जिससे शुक्रवार तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व देहरादून जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व बर्फबारी होने की संभावना है। इन जनपदों के लिए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नौ और 10 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा एवं ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो सकती है।
यह पढ़ेंःbreaking news : मुख्य सचिव संधु ने नैनी सैनी एयरपोर्ट और बेस अस्पताल पिथौरागढ़ का किया निरीक्षण