देहरादून। आइटीबीपी सीमाद्वार देहरादून के एक हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गॉड ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। थाना हाजा पर विपिन मिश्रा उप सेनानी जीडी 23 वीं बटालियन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हेड कांस्टेबल कैंप परिसर में जिम गार्ड ड्यूटी में अपने इंसास राइफल के साथ तैनात था। अपनी राइफल से अपने को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसको तत्काल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया।
यह भी पढ़ेंः fake degree : बीएएमएस की जाली डिग्रियां बेचकर इमलाख ने कमाए 90 करोड़