जोशीमठ में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के छह माह तक बिजली पानी बिल माफ, स्कूल दोबारा खोलने की तैयारी पूरी

खबरें सुने

देहरादून। सरकार ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के छह माह तक के पानी व बिजली के बिल माफ कर दिये हैं। इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों को दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह की दर से सहायता राशि दी जाएगी। जोशीमठ को लेकर गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए।

आपदा प्रबंधन सचिव डा रंजीत कुमार सिन्हा ने बैठक में लिए गए निर्णयों पर बताया कि अस्थायी रूप से पुनर्वासित परिवारों का रोजगार प्रभावित होने के मद्देनजर प्रति परिवार के दो सदस्यों को मनरेगा के लिए तय दरों के आधार पर सहायता राशि देने का निश्चय किया गया था। जोशीमठ में जो छोटी दुकानें अथवा होटल आपदा की जद में आए हैं, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। यह विकल्प भी रखा गया है कि ऐसे दुकान स्वामियों को उन स्थानों पर 15 वर्ग मीटर में दुकानें अथवा भूमि दी जाएगी, जहां प्रभावितों का पुनर्वास किया जाएगा। संबंधित दुकान स्वामियों की सहमति से इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। जोशीमठ में एक फरवरी से विद्यालयों को खोलकर शैक्षणिक कार्य शुरू कराने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने सभी स्कूलों का निरीक्षण कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः #joshimath : जोशीमठ शहर में नमामि गंगे परियोजना के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सीवेज सिस्टम योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *