dehradun Zoo: ठंड के प्रकोप से बचने को मकाऊ खा रहे ड्राई फ्रूट, सांप दुबके कंबलों में – The Hill News

dehradun Zoo: ठंड के प्रकोप से बचने को मकाऊ खा रहे ड्राई फ्रूट, सांप दुबके कंबलों में

देहरादून। कड़ाके की सर्दी के चलते देहरादून मालसी पार्क स्थित राज्य जू में वन्य जीवों के लिए खास व्यवस्था की गई है। जानवरों के खानपान के मेन्यू में बदलाव करने के साथ ही हीटर से उनके बाड़ों (वासस्थल) के तापमान को नियंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा बाड़ों के ऊपर पराली और जमीन पर कंबल बिछाए गए हैं। बाड़ों के तापमान की पल-पल की जानकारी रखी जा रही है, इसके लिए बाड़ों में थर्मामीटर लगाए गए हैं। देहरादून जू के वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि ठंड को देखते हुए हिरनों की डाइट में गुड़ शामिल किया गया है, जिससे उनका शरीर अंदर से गर्म रहे। गुड़ की तासीर गर्म होती है और हिरन इसे आसानी से खा भी लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः- #joshimath: जोशीमठ भूधंसाव पर आज सीएम धामी ने बुलाई आपात बैठक, स्थानीय लोग सरकार के उठाये जा रहे कदमों से असंतुष्ट

इसके साथ ही हिरनों को अजवाइन और हींग मिला पानी उबालकर दिया जा रहा है। जो जानवर अंडे खा सकते हैं, उन्हें सुबह-शाम खाने में अंडे दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही पशु-पक्षियों के बाड़े को गर्म रखने के लिए छत पर पराली डाली गई है। चिड़ियाघर में सबसे अलग डाइट मकाऊ की है। यहां दो मकाऊ हैं, जिन्हें खाने में अखरोट, काजू आदि ड्राई फ्रूट दिए जाते हैं। दक्षिण अमेरिका के जंगलों में पाए जाने वाले लाल और नीले रंग के मकाऊ तोतों की प्रजातियों में सबसे बड़े तोते हैं।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: हल्द्वानी वनभूलपुरा रेलवे जमीन पर अतिक्रमण हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्टे

शीतकाल में सांप सुप्तावस्था में रहना पसंद करते हैं। इसके चलते यहां आ रहे लोग इन दिनों सांप देखने से वंचित हैं। चिड़ियाघर प्रशासन ने सांपों के बाड़े में कंबल के साथ बोरी के भीतर लकड़ी का बुरादा भरकर रखा है, जिससे सांपों को रहने के लिए उचित तापमान मिल सके। ठंड से बचने के लिए सांप दिनभर कंबल और बुरादे के बीच छिपे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *