नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह 3.30 पर उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री की माता के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की माताश्री हीरा बा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा केदार से प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं।”
यह भी पढ़ेंः-viral news: अल्मोड़ा में एक मुर्गी ने एक दिन में दे दिये 31 अंडे!