राज्य कैबिनेट में 18 मुद्दों पर बड़े फैसला। यह हैं प्रमुख फैसले–
- अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी,4867 करोड के लगभग का का आएगा अनुपूरक बजट
- Rte में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला, प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा।
- राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की हो सकती है नियुक्ति,इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त
- राज्य केबिनेट में बड़ा फैसला अब उम्र कैद की सजा माफ़ी क़ो लेकर हुआ बड़ा फैसला अब कभी भी छोड़ा जा सकता है कैदी क़ो पहले 26 जनवरी, 15 अगस्त क़ो होती थी सजा माफ़ी
- वही महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक महिला पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी पुरुष 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़ा जाता था लेकिन अब पुरुष क़ो 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा
- यह भी पढ़ेंः- breaking news: धामी मंत्रिमंडल का फैसला हल्द्वानी शिफ्ट होगा नैनीताल हाईकोर्ट
- यह भी पढ़ेंः-मंत्रिमंडल की बैठकः चरबद्ध तरीके से हटाई जाएगी राजस्व पुलिस, पहले चरण में 6 पुलिस स्टेशन और 20 पुलिस चौकी बनेगी