देहरादून। मैदानी क्षेत्र में कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है, जिससे रेल सेवाओं पर पड़ने लगा है। कोहरे के चलते उप्र के प्रयागराज और ऋषिकेश के बीच संचालित एक्सप्रेस को एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद करने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है। प्रयागराज प्रात: 7.20 बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचती है। जबकि दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होती है।यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ को जोड़ते हुए प्रयागराज पहुंचती है।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: पांच दिन नहीं पूरे सप्ताह चलेंगी देहरादून-प्रयागराज और देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक कोचिंग उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि घने कोहरे के चलते प्रयागराज-योगनगरी एक्सप्रेस का संचालन एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक स्थगित रहेगा। वहीं आज सोमवार को रेलवे की ओर से पूरे देश में कुल 156 ट्रेनों को रद कर दिया गया, जिसमें से 127 ट्रेनों को पूरी तरह से 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा