देहरादून । दून के बिंदाल चौकी क्षेत्र में हार्डवेयर व्यापारी ने कर्ज से तंग आकर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: शादी में कहासूनी के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या
बिंदाल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह कुम्हार मंडी निवासी व्यापारी परवीन गिरोटी ने खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर पर गोली मार ली है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि परवीन की धामावाला क्षेत्र में है गीता भवन के पास हार्डवेयर की दुकान है। परवीन दो करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूबे हुए थे। जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। घटना के वक्त घर में मृतक की पत्नी, बेटा और सास थी। सभी लोग अपने कामकाज में व्यस्थ थे। इस बीच परवीन ने अपने कमरे में बैठकर यह कदम उठा लिया। गोली चलने की आवाज से घरवाले चौंक गए और परवीन के कमरे में गए। वहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शादी के बाद से ही परवीन यहां अपने ससुराल में रह रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: नीट-यूजी स्टेट काउंललिंग के दूसरे चरण के लिए अभ्यर्थी 19 नवंबर तक कर सकते हैं आनलाइन पंजीकरण और शुल्क भुगतान