लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोढा कलां निवासी विशाल (21) पुत्र शिव कुमार सुल्तानपुर क्षेत्र के ओसपुर गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह में आया था। यहां उसकी अपने चाचा के साले रजनीश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी रजनीश ने विशाल के सिर से तमंचा सटाकर गोली मार दी। विशाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में लक्सर से सहारनपुर तक दबिश दे रही है।