देहरादून। नीट-यूजी स्टेट काउंललिंग के दूसरे चरण के लिए अभ्यर्थी 19 नवंबर तक आनलाइन पंजीकरण और शुल्क भुगतान कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम चरण की काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया है, वह द्वितीय चरण में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा प्रथम चरण में पंजीकृत ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें सीट आवंटित नहीं हुई, जिन्होंने निर्धारित समयान्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूरी की व द्वितीय चरण में सीट अपग्रेडेशन के इच्छुक हैं और जिन्होंने निर्धारित समयान्तर्गत प्रवेश नहीं लिया, वह भी दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि अभ्यर्थियों को फ्री-एग्जिट की सुविधा अब नहीं मिलेगी। यानी वह दूसरे चरण में आवंटित सीट पर दाखिला नहीं लेते हैं तो उनकी धरोहर जब्त कर ली जाएगी। पहले चरण में आल इंडिया कोटा की 100 प्रतिशत और स्टेट कोटा की 88 प्रतिशत सीटे भर चुकी हैं। वहीं बीडीएस में 53 प्रतिशत सीट अभी खाली हैं।
यह भी पढ़ेंः- पूर्व सीएम हरीश रावत अंकिता हत्याकांड में अभी तक वीआईपी का खुलासा नहीं होने को लेकर देंगे एसआईटी आफिस पर धरना
काउंसिलिंग कार्यक्रम
- आनलाइन पंजीकरण, पुन: पंजीकरण शुल्क भुगतान: 19 नवंबर दोपहर दो बजे तक।
- स्टेट मेरिट लिस्ट: 20 नवंबर
- पहले चरण में आवंटित सीट सरेंडर: 19 नवंबर पांच बजे तक।
- आनलाइन च्वाइस फिलिंग एवं लाकिंग: 19 नवंबर दोपहर दो बजे तक।
- सीट आवंटन: 23 नवंबर रात आठ बजे बाद।
- दाखिले की अंतिम तिथि: 28 नवंबर।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: उत्तराखंड में आज से मौसम शुष्क, मैदानों में बढ़ेगी ठंडक
यह भी पढ़ेंः- breaking news: धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, 12 बजे होगी सचिवालय में बैठक