breaking news: उत्तराखंड में आज से मौसम शुष्क, मैदानों में बढ़ेगी ठंडक – The Hill News

breaking news: उत्तराखंड में आज से मौसम शुष्क, मैदानों में बढ़ेगी ठंडक

खबरें सुने

देहरादून। उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है। मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री में आधा फीट से अधिक बर्फवारी हुई। वहीं, हेमकुंड सहित अन्य चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले पर्वतीय  हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जबकि, तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- weather update: मौसम के करवट लेने से बढ़ी ठंड, आज मैदानों में हल्के बादल और पहाड़ पर बर्फवारी के आसार

उत्‍तराखंड में दो दिन से मौसम बदला हुआ है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आसमान मुख्यत: साफ रहा। कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच ठंडी हवा भी चलती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज बुधवार को मौसम शुष्क रह सकता है। पहाड़ों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने की आशंका है। वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जबकिअधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: अतिथि शिक्षकों के 2300 पद शीघ्र भरे जाएं- मुख्यमंत्री धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *