उत्तराखंड में मौसम के करवट लेते ही ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ, हेमकुंड समेत कई चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा होने से तापमान में गिरावट आ गई है। दून-मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी मौसम में हल्की बदली रहेगी। विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मौसम का मिजाज आज भी इसी प्रकार का बना रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। अगले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड बढ़ सकती है।