breaking news: उत्तराखंड एसटीएफ ने दो ईनामी बदमाश धर दबोचे, कई मामलों में थे वांछित – The Hill News

breaking news: उत्तराखंड एसटीएफ ने दो ईनामी बदमाश धर दबोचे, कई मामलों में थे वांछित

खबरें सुने

देहरादून। एसटीएफ ने उधम सिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना गदरपुर थाने के 25000 ईनामी दो बदमाश दबोच लिये। बदमाश करणवीर संधू पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को पंजाब के तरनतारन जिले से गिरफ्तार किया है। करणवीर संधू हत्या के आरोप में फरार चल रहा था, वहीं एक और दस हजा रुपये का ईनामी बदमाश शुभम कुमार पुत्र ब्रह्मा सिंह निवासी ग्राम फफरेड़ा, थाना गागालेहडी, सहारनपुर को एसटीएफ ने भगवानपुर से धर दबोचा। गैंगस्टर शुभम भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ा में अपनी रिश्तेदारी के यहां आया हुआ था। एसटीएफ की टीम देर रात्रि में ग्राम सिकरोड़ा में छापा मारकर फरार इनामी गैंगस्टर शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

 

*गिरफ्तार करने वाली टीमें

**कुमायू एसटीएफ टीम–*1. एसआई केजी मठपाल2. हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत3. आरक्षी जयपाल सिंह4. आरक्षी अमरजीत सिंह5. आरक्षी गुरवंत सिंह*करणवीर संधू की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल प्रकाश भगत की विशेष भूमिका रही*।
*देहरादून STF टीम –*1–उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट 2–सह.उप.निरी.देवेंद्र भारती3–कांस0 देवेंद्र मंगाई4– कांस0 प्रमोद पवार 5– कांस0 रवि पंत शुभम कुमार की गिरफ्तारी में कांस्टेबल रवि पंत की विशेष भूमिका रही*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *